जम्मू : भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की उस बयान के लिए आलोचना की है जिसमें उन्होंने केंद्र पर पाकिस्तान और चीन के संबंध में अलग-अलग मापदंड अपनाने का आरोप लगाया था. पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद ऐसा करने के दोषी हैं.
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता जितेंद्र सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा,पाकिस्तान और चीन के साथ निपटने में भारत पर दो अलग-अलग मानदंड अपनाने का आरोप लगाकर और दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में चीनी घुसपैठ पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किए जाने का आह्वान करके मुख्यमंत्री ने अनजाने में खुद को उलझन में फंसा लिया है.
सिंह ने कहा, सत्तारुढ़ पार्टी समय-समय पर पाकिस्तान के खिलाफ कठोर शब्दों का प्रयोग करने से बची है. वैसे समय में भी जब पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों का सिर कलम करने जैसा सर्वाधिक जघन्य कृत्य किया. भाजपा नेता ने सत्तारुढ़ पार्टी के नेतृत्व से अपील की कि वह कुशल राजनीतिज्ञ जैसा रवैया रखे और भारत की सुरक्षा से संबंधित मामलों में राजनीति करने के प्रलोभन से बचे.