नयी दिल्ली : भारत ने आज कहा कि पश्चिमी देशों द्वारा सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की संभावना के बीच वहां की स्थिति पर निगाह रखी जा रही है. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज यहां कहा, ‘‘हम अपने दूतावास (सीरिया में) के संपर्क में हैं.. हमारा वहां काफी निवेश भी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर वहां युद्ध जैसी स्थिति बनती है तो उन पर सवाल खड़े होंगे लेकिन अभी हम केवल निगाह बनाए रख सकते हैं.’’ वह फिक्की की ओर से उर्जा सुरक्षा पर आयोजित तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन के इतर बोल रहे थे.
भारत ने 31 अगस्त को सीरिया में रहने वाले अपने सभी लोगों से कहा था कि वहां बढ़ती हिंसा को देखते हुए वे देश छोड़ दें क्योंकि अमेरिका वहां सैन्य कार्रवाई के नजदीक पहुंच रहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा था, ‘‘दमिश्क में हमारा दूतावास सीरिया में करीब 25–30 भारतीयों के संपर्क में है. पहले हमने सीरिया में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को भारत लौटने की सलाह दी थी. उन्हें फिर से देश छोड़ने की सलाह दी जाती है.’’