बीजिंग : चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रमुख नेता और सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों की निगरानी करने वाले निकाय के प्रमुख च्यांग चेमिन को संदिग्ध गंभीर अनुशासनात्मक उल्लंघन के आरोप में आज बर्खास्त कर दिया.चीन के शीर्ष योजनाकारों में से एक च्यांग बो जिलाई के बाद जांच के दायरे में आने वाले दूसरे शीर्ष नेता बन गए हैं.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्ह्वा के मुताबिक, पार्टी के वरिष्ठ पद पर काबिज च्यांग को संदिग्ध गंभीर अनुशासनात्मक उल्लंघन के चलते पद से हटा दिया गया है.
अनुशासन निरीक्षण के लिए सीपीसी की केंद्रीय समिति की आधिकारिक वेबसाइट और पर्यवेक्षण मंत्री ने कल कहा कि अनुशासनात्मक उल्लंघन के मामले में परिसंपत्ति पर्यवेक्षण एवं प्रशासन आयोग (एसएएसएसी) के प्रमुख 57 वर्षीय च्यांग की जांच की गयी.
इस वर्ष मार्च महीने में एसएएसएसी का प्रमुख बननेसे पहले च्यांग शीर्षऊर्जासमूह चीन की राष्ट्रीय पेट्रोलियम कंपनी के अध्यक्ष थे. यह कंपनी देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक एवं आपूर्तिकर्ता होने के साथ ही दुनिया की प्रमुख तेल क्षेत्र सेवा प्रदाता कंपनियों में से एक है.
पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ के नेतृत्व वाली सरकार में वरिष्ठ मंत्री रहे च्यो यो खांग केविरुद्धजांच शुरु किए जाने के चीन सरकार के फैसले के बाद च्यांग के खिलाफ यह जांच शुरु की गई.