नयी दिल्ली:वीवीआइपी सुरक्षा के दुरुपयोग मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जेल में आरोपियों को वीआइपी सुरक्षा दिए जाने पर आश्चर्य जताया है. कोर्ट ने आसाराम का नाम लिए बिना तीखी टिप्पणी की. कोर्ट ने पूछा कि आखिर आरोपियों को इतनी वीवीआइपी सुविधा क्यों?
गौरतलब है कि आसाराम को कल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जेल में आसाराम को भी वीवीआइपी सुविधा मुहैया कराई गई है. कोर्ट ने कहा कि पिछले दिनों मैंने आरोपियों को वीवीआइपी सुविधा संबंधी की तस्वीरें देखी है. जिसको देख कर आश्चर्य होता है.