18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़िये, भूकंप के बाद अब तक की पल-पल की खबरें

8.35PM- भूकंप को लेकर सोशल मीडिया और मेसेजिंग एप्स पर अफवाहों को बाजार गर्म, सरकार ने कहा ना दें अफवाहों पर ध्यान 8.20PM- नेपाल में मदद के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने भी बढ़ाया हाथ, एमटीएस ने नेपाल जाने वाली कॉल की दरों में कमी की अब लगेगा सिर्फ एक रुपया 8.15PM- नेपाल की मदद के […]

8.35PM- भूकंप को लेकर सोशल मीडिया और मेसेजिंग एप्स पर अफवाहों को बाजार गर्म, सरकार ने कहा ना दें अफवाहों पर ध्यान

8.20PM- नेपाल में मदद के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने भी बढ़ाया हाथ, एमटीएस ने नेपाल जाने वाली कॉल की दरों में कमी की अब लगेगा सिर्फ एक रुपया

8.15PM- नेपाल की मदद के लिए आगे आया बंगाल ममता ने कहा, राहत टीम जायेगी नेपाल

7:38PM-काठमांडू में खराब मौसम के कारण दो राहत विमानो की लैंडिग नहीं हुई.दोनो विमान वापस भारत लौटे.

7:32PM-विदेश मंत्रालय के अनुसार अबतक 1050 भारतीयों को नेपाल से निकाला गया है.

7:14PM-नेपाल में फंसे भारतीयों को सड़क मार्ग से निकालने के लिए 35 बसों को लगाया गया है.

7:00PM-भारत सरकार ने भूकंप से मरने वालों की मुआवजा राशि बढ़ाकर 6 लाख कर दिया है.

6:15PM-भूकंप पर विदेश सचिव एस जयशंकर का प्रेस कांफ्रेस : सेना के 13 विमान नेपाल भेजे गए है,5 विमानों ने अपने अॉपरेशन शुरु कर दिया हैं.

5:57PM- भूकंप से बिहार में अबतक 50 लोगों की मौत:नीतीश कुमार

5:00PM – बिहार में सभी स्कूल रहेंगे दो दिनों तक बंद.

4:35PM-नेपाल में फंसे 225 भारतीयों को वायुसेना के C-17 विमान से शाम के 5 बजे तक दिल्ली लाया जाएगा .

4:30PM- संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार नेपाल में भूकंप से 66 लाख लोग प्रभावित हुए है.

4:25PM- नेपाल के त्रिभुवन एयरर्पोट पर यात्रियो का हंगामा.

4:10PM काठमांडू एयरर्पोट से विमान आवजाही शुरु.

3:25PM- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भूकंप पीड़ितों के मदद के लिए बैठक कर रहे है.

3.15PM- तिब्बत में भी भूकंप का कहर, अबतक 17 के मौत की खबर

02.45PM- इंडिगो और स्पाइस जेट के विमान भूकंप के कारण काठमांडू एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाये.

02.15PM- योगगुरू बाबा रामदेव भूकंप पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आये, उन्होंने कहा, देश भर में लगभग 30,000 कार्यकर्ता लोगों की मदद करने में लगे हैं. वैसे बच्चे जो इस हादसे के बाद अनाथ हो गये हैं उनकी जिम्मेदारी पतंजलि योग पीठ लेगा.

01 :50 PM- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजा ताजा झटके के मद्देनजर दोपहर 3.30 में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलायी है.

01 :49 PM- दिल्ली मेट्रो सेवा शुरु

01 :19 PM- दिल्ली के बाद कोलकाता में भी मेट्रो रेल सेवा बंद.

12 :59 PM-ताजा भूकंप के झटके में बिहार के मधेपुरा में जेल की दीवार गिर गयी है. इससे जेल में अफरा तफरी मच गयी.

12 :50 PM-काठमांडू से 80 किलोमीटर दूर कोडारी नामक जगह में भूकंप का केंद्र बताया गया है.

12 :40 PM-आज 12 बजकर 39 मिनट में बिहार, यूपी, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, असम और झारखंड में भी इसके झटके महसूस किये गये. हालांकि अभी इस झटके से किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

11 :1 5 AM- भारत ने कहा कि विनाशकारी भूकंप के बाद नेपाल में फंसी देश की लडकियों की अंडर 14 फुटबाल टीम की 18 सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर वहां से बाहर लाया जाएगा.

10 : 15 AM-भारत सरकार ने भूकंप में मारे गये मृतकों के परिवार को दो-दो लाख मुआवजा देने की घोषणा की है.

09 : 07 AM- ताजा जानकारी के अनुसार नेपाल में सुबह नौ बजे के करीब फिर से भूकंप के झटके महसूस किये गये. आज सुबह से करीब छह बार भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं.

08 : 47 AM-नेपाल के पीएम इंडोनेशिया से वापस नेपाल लौट रहे हैं.नेपाल में दस दिन की छुट्टी की घोषणा की गयी है.

08 : 17 AM-आज नेपाल के लिमजुंग में पौने पांच बजे भी आये भूकंप के झटके, भूकंप की तीव्रता 5.6 थी.
08 : 10 AM- माउंट एवरेस्ट से निकाले गए 17 शव,हिमस्खलन से 61 लोग जख्मी.

07 : 40 AM- आज एयरपोर्ट खुलने के बाद लोगों की भारी भीड जुटी हुई है.
07 : 10 AM- काठमांडू से विमानों की आवाजाही शुरु कर दी गयी है

07 : 00 AM- इस बीच कल देर रात फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये. 48 घंटों के तक भूकंप की चेतावनी जारी किये गये हैं.

06 :30 AM-तीन लाख पर्यटकों के वहां अब भी फंसे होने की आशंका है. 546 भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकाला गया है.

06 : 20 AM-आठ भारतीयों सहित करीब 2300 लोगों की मौत की पुष्टि

काडमांडू के लिए इंटरनेशनल कोड 009771 का प्रयोग करें.

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन के लिए जारी किये नंबर. इन नंबरों पर आज जरूरत के अनुसार संपर्क कर सकते हैं, यह नंबर 24 घंटे आपको सूचनाएं उपलब्ध करायेगा :

+91 11 2301 2113

+91 11 2301 4104

+91 11 2301 7905

भारत सरकार ने अपने नेपाल दूतावास का हेल्पलाइन नंबर जारी किया. नंबर इस प्रकार है : +977-985-110-7021

+977-985-113-5141

05 : 00 AM : IL-76 विमान यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंचा.

04 : 45 AM : नेपाल में आये भूकंप से निपटने के लिए भारत आज यानी रविवार को 10 विमान और भेजेगा. अबतक इस हादसे में मरने वालों की संख्‍या 1,500 के करीब पहुंच गई है. भारत ने नेपाल को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.

01 : 15 AM- पीटीआई के हवाले से खबर आ रही है कि करीब 200 शवों को धरहरा टावर के बाहर निकाला जा चुका है.

12 :15 AM (रविवार ) – C-17 Globemaster विमान 103 भारतीयों को लेकर पालम एयरपोर्ट पर उतरा. भारतीय वायुसेना के पीआरओ ने बताया कि 102 व्यस्कों और एक शिशु को हमने इस विमान से भारत लाया है.

इसके पहले की खबर के लिए यहां क्लिक करें

भूकंप : शनिवार सुबह 11.41 बजे से अबतक की पल-पल की खबर यहां पढिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें