नयी दिल्लीः सिविल सर्विस डे पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित किया और लोक प्रशासन में सराहनीय भूमिका के लिए अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किये. प्रधानमंत्री ने कहा कि तनाव से भरे जीवन से आप कुछ भी हासिल नहीं कर सकते हैं विशेषकर जब आप किसी देश को चल रहे हैं.
पुरस्कार में मेडल, प्रशस्ति पत्र और नगद दिये गये. प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन अधिकारियों से देश खिल रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्यूरोक्रेट्स समय को बेहतर ढंग से मैनेज करें और अपने परिवार के साथ भी अपना समय बितायें. अपनों के लिए जीना सीखें.
पीएम ने कहा कि आप सबों को खूब पढना चाहिए और समय का प्रबंधन करना चाहिए. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर एक पुस्तक ‘बेस्ट प्रैक्टिसेस- टूमोरो इज हियर’ का विमोचन भी किया.
आज से शुरु हुए इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की ओर से किया गया है.