नयी दिल्ली:माइक्रो ब्लॉगिंग कंपनी ट्विटर ने अपने जनरल काउंसल अलेक्जेंडर मैकगिलीवरी को उनके पद से हटा दिया है और उनकी जगह विजया गद्दे को नियुक्त किया है. विजया गद्दे ट्विटर के कॉरपोरेट और अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मामलों को देखते रही हैं. गद्दे ट्विटर से जुड़ने से पहले जूनिपर नेटवर्क इंक के लीगल डिपार्टमेंट में सीनियर डायरेक्टर थीं. गद्दे को कॉरपोरेट और सिक्यूरिटी लॉ में व्यापक अनुभव है. जबकि उनसे पहले एलेक्जेंडर मैकगिलीवरी की विशेषज्ञता इंटेलेअल प्रोपर्टी राइट्स पर थी.
गद्दे के सामने चुनौतियां
ट्विटर के दुनिया भर में 20 करोड़ से अधिक सक्रिय यूजर्स हैं. ट्विटर प्रबंधन के अनुसार, अगले साल ट्विटर से बड़े स्तर पर लोगों को जोड़ने की योजना है. पूर्व जनरल काउंसल मैकगिलीवरी को अपने यूजर्स के अधिकारों के लिए लड़ने का श्रेय जाता है. उनकी वजह से ही ट्विटर का ‘फ्री स्पीच विंग ऑफ द फ्री स्पीच पार्टी’ का मोटो तैयार किया जा सका. 2012 में मैकगिलीवरी की लीगल टीम ने कोर्ट के उस आदेश जिसमें ऑकोपाई वॉल स्ट्रीट के आंदोलनकारियों के ट्विटर पोस्ट को देने की बात कही थी, के खिलाफ लड़ाई लड़ी और जब भारत सरकार ने उन आपत्तिजनक ट्विट को हटाने के लिए कहा, तो इसका भी विरोध किया गया. विजया गद्दे के सामने सबसे बड़ी चुनौती ट्विटर के उस रेपुटेशन को बनाये रखने की है, जो एलेक्जेंडर मैकगिलीवरी और उनकी टीम ने तैयार की थी.