बरेली : प्रवचनकर्ता आसाराम पर यौन शोषण का इल्जाम लगाने वाली नाबालिग लड़की के परिजन ने अपनी बेटी के कथित गुनहगार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज शाहजहांपुर कचहरी में आमरण अनशन शुरु कर दिया.आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आसाराम की गिरफ्तारी नहीं होने पर अनशन शुरु करने की दो दिन पहले ही घोषणा कर चुके पीड़ित लड़की के पिता ने अपने परिवार के बाकी लोगों के साथ कचहरी में भूख हड़ताल शुरु कर दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बढ़ते दबाव के बीच जगह-जगह आसाराम के समर्थकों द्वारा उत्पात मचाये जाने तथा मारपीट किये जाने के मद्देनजर प्रशासन ने कचहरी परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं. सूत्रों ने बताया कि कई थानों की पुलिस ने कचहरी में सुरक्षा घेरा बना लिया है और किसी भी बाहरी व्यक्ति को अनशनकारियों के पास नहीं जाने दिया जा रहा है.
इस बीच, कई संगठन भी अनशन कर रहे कथित पीड़ित परिवार के समर्थन में आ गये हैं. व्यापारी नेताओं तथा कुछ महिला संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आसाराम को ‘पाखंडी’ तथा ‘व्याभिचारी’ बताते हुए उनकी तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. उधर, चांदापुर मार्ग पर रुद्रपुर गांव के पास आसाराम के आश्रम में भी बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. गौरतलब है कि आसाराम पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली 16 वर्षीय लड़की बरेली मंडल के शाहजहांपुर जिले की रहने वाली है.
आसाराम को आत्मसमर्पण कर देना चाहिए :अंबिका सोनी
प्रवचनकर्ता आसाराम के समर्थकों द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी ने आज कहा कि नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोपी आसाराम को कानून के समक्ष आत्मसमर्पण कर देना चाहिए.
अंबिका ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो लोग इस तरह के आरोपों का सामना कर रहे हैं, उन सभी को कानून के सामने समर्पण कर देना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि किसी के साथ नरमी नहीं बरती जानी चाहिए और ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए.