जम्मू : सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का अतीत ‘‘संदिग्ध’’ होने का दावा करते हुए विहिप ने उनकी गतिविधियों की जांच कराए जाने की आज मांग की और आर्य समाज से यह स्पष्ट करने को कहा कि वह उसके नेता हैं या नहीं. विश्व हिन्दू परिषद :विहिप: नेता रमाकांत दुबे ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम सरकार से उन परिस्थितियों की जांच कराने की मांग करते हैं जिसमें अग्निवेश कश्मीर पहुंचे और प्रदर्शन में भाग लिया.’’
अग्निवेश और जेकेएलएफ प्रमुख यासिन मलिक को आज उस समय हिरासत में ले लिया गया जब वे मध्य कश्मीर के बडगाम में एक मार्च के नेतृत्व का प्रयास कर रहे थे. विहिप नेता ने कहा कि अग्निवेश की पहचान और अतीत ‘‘संदिग्ध’’ हैं और इसकी जांच कराए जाने की जरुरत है ताकि यह खुलासा हो सके कि वह किसके इशारे पर उन लोगों के साथ काम कर रहे हैं जो ‘‘कश्मीर में भारत विरोधी हिंसा को भडका रहे हैं.’’ दूबे ने कहा कि आर्य समाज को स्पष्ट करना चाहिए कि वह उसके नेता हैं या नहीं.