मुंबई: मुंबई पुलिस ने आज यहां एक अदालत से आग्रह किया कि वे मीडिया पर फोटो-पत्रकार सामूहिक बलात्कार मामले की कार्यवाही कवर करने से रोक लगाए.
अभियोजक ने अदालत से कहा कि यह मामला बहुत संवेदनशील है और मीडिया को अदालत की कार्यवाही की रिपोर्ट करने की इजाजत नहीं देनी चाहिए. बहरहाल, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट यू पडवड ने कहा कि वह ऐसा कोई आदेश नहीं दे सकते.
लेकिन जब तक अदालत इसे स्पष्ट करती, पुलिस पत्रकारों को अदालत कक्ष में प्रवेश करने से रोक चुकी थी. शुरु में पुलिसकर्मियों ने कहा कि यह अदालती आदेश है. बाद में उन्होंने कहा कि इस बाबत मुंबई पुलिस अपराध शाखा की याचिका विचाराधीन है.