नयी दिल्ली : सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में शामिल यासीन भटकल ने भारत-नेपाल की सीमा के पास गिरफ्तारी के बाद अपनी पहचान खुद उजागर कर दी.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार पुलिस और एनआईए ने उसे औपचारिक रुप से सुबह आठ बजे के करीब तब गिरफ्तार किया जब पूछताछ के दौरान यह पुष्टि हो गई कि वह यासीन भटकल था.’’ भटकल को गिरफ्तार कर ‘‘सराहनीय काम’’ करने के लिए गोस्वामी ने सुरक्षा एजेंसियों और बिहार पुलिस को बधाई दी.
प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन का सह संस्थापक भटकल विस्फोट के करीब 40 मामलों में वांछित है और उस पर 35 लाख रुपये का ईनाम है.
यासीन भटकल की होगी डीएनए जांच
भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में शामिल यासीन भटकल की डीएनए जांच होगी जिससे उसकी पहचान साबित होगी. बिहार पुलिस द्वारा यासीन को गिरफ्तार किए जाने के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कर्नाटक पुलिस से संपर्क किया और उसकी पहचान के लिए एक दल को भेजने का आग्रह किया.आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक पुलिस का एक दल बिहार रवाना हो गया है और उन्होंने पुष्टि की कि गिरफ्तार व्यक्ति यासीन है जो कर्नाटक के तटीय गांव भटकल का रहने वाला है.
सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां उसका डीएनए जांच करवा सकती हैं ताकि उसके परिवार के सदस्यों के साथ जैविक संरचना (बायोलॉजिकल प्रोफाइल) का मिलान किया जा सके. सूत्रों ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि उसकी पहचान साबित हो और उसके लिए डीएनए जांच एक विकल्प है.’’ इंडियन मुजाहिद्दीन के सह संस्थापक यासीन को कल भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले से गिरफ्तार किया गया था.