23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक की ओर से सीमा पर गोलीबारी जारी

जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को उस वक्त तीसरी दफा नियंत्रण रेखा के पास संघर्षविराम का उल्लंघन किया जब उसने पुंछ और राजौरी सेक्टरों में अंधाधुंध गोलीबारी की. गोलीबारी में एक बच्चा जख्मी हो गया.रक्षा प्रवक्ता और पुलिस ने बताया कि पुंछ के बालाकोट और राजौरी सेक्टरों में देर रात तक फायरिंग और मोर्टार के […]

जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को उस वक्त तीसरी दफा नियंत्रण रेखा के पास संघर्षविराम का उल्लंघन किया जब उसने पुंछ और राजौरी सेक्टरों में अंधाधुंध गोलीबारी की. गोलीबारी में एक बच्चा जख्मी हो गया.रक्षा प्रवक्ता और पुलिस ने बताया कि पुंछ के बालाकोट और राजौरी सेक्टरों में देर रात तक फायरिंग और मोर्टार के गोले दागना जारी था.पहली घटना आज सुबह सात बजे उस वक्त हुई जब पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में अग्रिम चौकियों पर फायरिंग की.

रक्षा प्रवक्ता कर्नल आर के पालटा ने कहा कि छोटे और स्वचालित हथियारों से फायरिंग की गयी. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.पालटा ने कहा कि सीमा की हिफाजत में तैनात भारतीय सैनिकों ने मजबूती से जवाबी कार्रवाई की जिसमें सुबह सात बजकर 40 मिनट तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही.

प्रवक्ता ने कहा कि संघर्षविराम उल्लंघन की दूसरी घटना उस वक्त हुई जब पाकिस्तानी सेना ने बालाकोट में नियंत्रण रेखा के पास फायरिंग की. भारत की ओर से करारा पलटवार किए जाने का दावा करते हुए उन्होंने कहा, नियंत्रण रेखा के पास करीब 8:10 बजे पाकिस्तानी सेना ने छोटे और स्वचालित हथियारों से अग्रिम चौकियों पर फायरिंग की. राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुबस्सिर लतीफ ने कहा कि देर रात पाकिस्तानी सेना ने तारकुंडी इलाके में भारतीय चौकियों पर मोर्टार के गोलों से हमला किया जिसमें चिती डाकरी इलाके का एक बच्चा मोहम्मद खलील जख्मी हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें