मुंबई:रुपए में गिरावट के बावजूद शेयर बाजार में पिछले चार दिनों से जारी तेज गिरावट का दौर गुरुवार को खत्म हुआ और बाजार में जोरदार उछाल दर्ज किया गया. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 407 अंक उछलकर पुन: 18,000 के उपर बंद हुआ.
चीन में विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन तथा यूरोपीय बाजारों के बेहतर समाचारों से निवेशकों में नया भरोसा जगा प्रमुख कपंनियों के शेयरों में लिवाली का रख सकारात्मक हो उठा. करीब दो महीने में किसी एक दिन में शेयरों यह सबसे बड़ी तेजी है.