नयी दिल्ली: बारिश से जुड़ी घटनाओं में आज उत्तरप्रदेश में पांच लोगों की जान चली गयी और कई नदियां उफान पर है. उत्तर भारत के अधिकतर भागों में हल्की से लेकर भारी बारिश हुयी.
राष्ट्रीय राजधानी का मौसम आज खुशगवार बना रहा. बादल छाए रहने और बारिश से तापमान सामान्य स्तर के भीतर बना रहा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
उत्तरप्रदेश के गोंडा और लखीमपुर जिले में दो-दो लोगों और बलिया में एक व्यक्ति की मौत के साथ इस मौसम में राज्य में वर्षा जनित घटनाओं में कुल 232 लोगों की जान जा चुकी है.
केंद्रीय जल आयोग ने बताया कि बुलंदशहर, गाजीपुर और बलिया में गंगा नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है. बहरहाल, पंजाब और हरियाणा में तापमान सामान्य से कुछ अधिक रहा. क्षेत्र के कुछ जगहों पर बारिश हुयी. चंडीगढ में 34.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. शाम में शहर में बारिश भी हुयी.
राजस्थान के जयपुर, बारन और सवाई माधोपुर में हल्की से लेकर भारी बारिश हुयी.