इंदौर : पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण और उससे बलात्कार के आरोप में 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया और पीड़ित को बंधन से आजाद कराया.
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिजवान (23) के रुप में हुई है. उसने 17 वर्षीय लड़की को 29 अप्रैल को यहां मीना बाजार क्षेत्र से कथित तौर पर अगवा किया था फिर उसे उज्जैन, भोपाल और दिल्ली ले गया.
सूत्रों के मुताबिक रिजवान पर आरोप है कि उसने नाबालिग लड़की को बंधन में रखकर उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस ने लड़की को दिल्ली में कथित बंधन से मुक्त कराया है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.