21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह दिन से जारी भूख हड़ताल जबरन तुड़वाई गई

राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश): राज्य के बंटवारे के खिलाफ पिछले छह दिनों से भूख हड़ताल पर बैठी आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री की पत्नी को भारी हंगामे के बीच आज तड़के जबरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि आंध्र प्रदेश के पूर्व स्टांप एवं पंजीकरण मंत्री तोता नरसिंहम की पत्नी […]

राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश): राज्य के बंटवारे के खिलाफ पिछले छह दिनों से भूख हड़ताल पर बैठी आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री की पत्नी को भारी हंगामे के बीच आज तड़के जबरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि आंध्र प्रदेश के पूर्व स्टांप एवं पंजीकरण मंत्री तोता नरसिंहम की पत्नी वाणी को पुलिस काकीनाड़ा के सरकारी अस्पताल ले गई, जहां जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में उन्होंने अपनी भूख हड़ताल तोड़ दी.

इससे पहले पूर्वी गोदावरी की कलेक्टर नीतू कुमारी प्रसाद और पुलिस अधिकारी शिव शंकर रेड्डी सहित कई अधिकारी कल रात दो बजे के करीब जिला मुख्यालय काकीनाड़ा में भानु गुंडी केंद्र स्थित भूख हड़ताल शिविर पर पहुंचे.प्रवक्ता ने बताया कि शिविर में जाने का प्रयास कर रहे पुलिस अधिकारियों और अखंड आंध्र प्रदेश समर्थकों के बीच हाथापाई भी हुई. वहां से वाणी को उपचार के लिए एक एम्बुलेंस में बिठा कर अस्पताल ले जाया गया.

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय तक तनाव रहा, लेकिन हालात पर तुरंत नियंत्रण कर लिया गया.अस्पताल अधीक्षक वेंकट बी ने आज सुबह बताया, ‘‘डाक्टर वाणी की स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं. उन्होंने अपनी भूख हड़ताल तोड़ दी है और अब उन्हें पेय पदार्थ दिया जा रहा है.’’इस बीच नरसिंहम ने कहा, ‘‘उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें भूख हड़ताल तोड़ने की सलाह दी थी. डाक्टरों का कहना था कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो वह कोमा में भी जा सकती है. इसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें