हैदराबाद: भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने आज पाकिस्तान को ‘हठधर्मी राष्ट्र’ (रॉग नेशन) बन जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके साथ बातचीत करना व्यर्थ है.नायडू ने आरोप लगाया, ‘‘वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति देश के लिए नुकसानदेह है. पाकिस्तान एक हठधर्मी राष्ट्र बन गया है. वह आंतरिक दिक्कतें पैदा करके हमारे देश को आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहा है.
वह भारत के खिलाफ छद्म युद्ध चला रहा है.’’ उन्होंने राज्य भाजपा मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह में कहा, ‘‘इन परिस्थितियों में बातचीत करना आत्मघाती है.’’ नायडू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और इससे बाहर निकलने के लिए छद्म धर्मनिरपेक्षता का सहारा ले रही है.