श्रीनगर : पूरी कश्मीर घाटी में आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एहतियात के तौर पर मोबाइल सेवा बंद कर दी गई ताकि आतंकवादी इस उपकरण का इस्तेमाल कर किसी विध्वंसकारी गतिविधि को अंजाम नहीं दे सकें.
वर्ष 2006 में शुरु हुई सुरक्षा ड्रिल के तहत आज सुबह से यहां मोबाइल फोन सेवा बंद कर दी गई है. जम्मू कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल बख्शी स्टेडियम के बाहर अगस्त 2005 में आंतकियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया था, जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष आज के दिन यहां मोबाइल सेवा स्थगित कर दी जाती है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बख्शी स्टेडियम में समारोह सम्पन्न होने के बाद मोबाइल सेवा दोबारा शुरु कर दी जाएगी.
इस बीच, यहां लगातार पांचवें दिन मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रही. जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ शहर में ईद के दिन हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद से यहां ये सेवा बंद हैं. सेवा को इसलिए बंद किया गया है ताकि निहित स्वार्थी तत्व हिंसा प्रभावित शहर के हालात से संबंधित अफवाहें नहीं फैला सकें.