17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्व और शर्म एक ही भारत के दो पहलू

‘भाग मिल्खा भाग’ देखते हुए लगा कि क्या आज के दौर में हारने के बावजूद कोई इतना बड़ा हीरो हो सकता है? 1984 के ओलंपिक में पीटी ऊषा भी हारकर हीरोइन बनी थी और लोगों ने ‘उड़न परी’ का खिताब दिया था.मगर अब ज़माना बदल चुका है, ‘जो जीता वही सिकंदर’ में लोगों की आस्था […]

‘भाग मिल्खा भाग’ देखते हुए लगा कि क्या आज के दौर में हारने के बावजूद कोई इतना बड़ा हीरो हो सकता है? 1984 के ओलंपिक में पीटी ऊषा भी हारकर हीरोइन बनी थी और लोगों ने ‘उड़न परी’ का खिताब दिया था.मगर अब ज़माना बदल चुका है, ‘जो जीता वही सिकंदर’ में लोगों की आस्था पहले के मुक़ाबले कहीं ज़्यादा गहरी हो गई है.

हर दो-चार हफ़्ते बाद ऐसा ईमेल या फ़ेसबुक मैसेज ज़रूर आता है– ‘सिलिकॉन वैली में इतने फ़ीसदी इंजीनियर भारत के हैं, हॉटमेल एक भारतीय ने शुरू किया था’, आदि आदि…ये लिस्ट काफ़ी लंबी होती है, जिसके अंत में लिखा होता है, हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं. लक्ष्मी मित्तल, बॉबी जिंदल और इंदिरा नूई जैसे बीसियों लोगों पर गर्व करने वाले लाखों या शायद करोड़ों हैं, दरअसल, ऐसे हर भारतीय व्यक्ति पर गर्व करने की परंपरा चल पड़ी है जो विदेश में बड़ी कामयाबी हासिल कर चुका हो.

‘गर्व करने लायक’

ज़्यादातर लोग यही कहेंगे कि ये तो स्वाभाविक है, इसमें बुराई क्या है? इसमें मुझे तीन बुराइयाँ दिखती हैं- पहला ये कि यह कामयाबी की बहुत एकांगी तस्वीर पेश करता है, दूसरे इसका परिप्रेक्ष्य या कॉन्टेक्स्ट सही नहीं है और तीसरा गर्व करने वाले शर्म करने के मौक़ों पर चुपके से खिसक लेते हैं.हर समाज, हर देश को ऐसे लोगों की ज़रूरत होती है जिनकी मिसाल दी जा सके, जिनसे सीखा जा सके. समाज जिस दिशा में जाना चाहता है उसी के हिसाब से अपने नायक चुनता है, या उसके नायकों को देखकर उसकी अभिलाषाओं को समझा जा सकता है.क्या सिर्फ़ विदेश में बसे भारतीय ही गर्व करने लायक हैं? भारत में कठिन हालात में चुनौतियों से लड़कर जीतने वाले लोगों की लिस्ट, गर्व करने की अनुशंसा के साथ मुझे आज तक किसी ने नहीं भेजी. विदेश ही नहीं, सिर्फ़ कुछ ख़ास सेक्टरों में कामयाब होने वाले ही गर्व किए जाने के लिए क्वालीफ़ाई करते हैं. मसलन, ब्रिटेन में दौलत कमाने वाले लक्ष्मी मित्तल पर सबको नाज़ है लेकिन ब्रितानी नेताओं को नागरिक स्वतंत्रता का पाठ पढ़ाने वाली प्रतिभाशाली वकील शामी चक्रवर्ती इस सूची में कभी नहीं होतीं.

‘भ्रम’

अब बात कॉन्टेक्स्ट या परिप्रेक्ष्य की, गर्व करते वक़्त लोग भूल जाते हैं कि चीन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी भारतीय लोगों की है जिनमें करोड़ों लोग ऐसे हैं जिनकी पढ़ाई-लिखाई ही ग्लोबल रेस में दौड़ने के हिसाब से हुई है.मुझे ऐसा लगता है कि भारतीय अपनी आबादी के अनुपात में सफलता की सीढ़ियों पर अब भी कम ही हैं. इस तरह की सूची ढेर सारे लोगों में ये भ्रम पैदा करने में कामयाब हो जाती है कि भारतीय दूसरे देशों के लोगों मुक़ाबले ज़्यादा प्रतिभावान हैं या भारत के सारे दुख-दर्द अब दूर हो गए हैं. अगली बार फेसबुक पर या ईमेल पर ऐसा कोई मैसेज मिले तो गर्व करने से पहले ज़रूर सोचिएगा, यूएनडीपी की मानव विकास रिपोर्ट आने पर, भ्रष्टाचार पर ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट आने पर या बच्चों की हालत पर क्लिक करें यूनिसेफ़ की रिपोर्ट आने पर आपको शर्म से सिर झुकाना चाहिए या नहीं.तथ्यों को सही परिप्रेक्ष्य में समझने की कोशिश करना गर्व से फूल जाने या शर्म से गड़ जाने के मुक़ाबले ज़्यादा मुश्किल है, मगर ये मुश्किल काम, बहुत ज़रूरी है.
!!साभार बीबीसी!!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें