नयी दिल्ली: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से इस्तीफा मांगना तब तक उपयुक्त नहीं होगा, जब तक सीबीआई इस मामले की जांच करने के बाद अंतिम रिपोर्ट पेश नहीं कर देती है.
मायावती ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और उसे (एजेंसी) इसकी जांच को लम्बा नहीं खींचना चाहिए और जितनी जल्दी हो सके, इसकी रिपोर्ट देश के समक्ष पेश करना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि जब तक सीबीआई की रिपोर्ट सामने नहीं आती है, तब तक रेल मंत्री से जल्दबाजी में इस्तीफा मांगना ठीक नहीं होगा.
बसपा प्रमुख से रेल मंत्री बंसल के भांजे द्वारा कथित तौर पर रेलवे बोर्ड सदस्य की नियुक्ति के लिए रिश्वत लेने की पृष्ठभूमि में विपक्ष की ओर से रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग के बारे में पूछा गया था.
यह पूछे जाने पर कि पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, दयानिधि मारन जैसे सहयोगियों से तो इस्तीफे ले लिये गए लेकिन विधि मंत्री अश्विनी कुमार और रेल मंत्री बंसल जैसे कांग्रेसी सदस्यों को बचाया जा रहा है, मायावती ने कहा, ‘‘ हम संप्रग के घटक नहीं हैं, हम उसे केवल बाहर से समर्थन दे रहे हैं.’’