21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेट के प्रति जागरुक हो रही हैं महिलाएं

भोपाल : महिलाओं में इन्टरनेट एवं कम्प्यूटर के उपयोग को बढावा देने एवं उनमें इसके प्रति जागरुकता लाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने मध्यप्रदेश की पांच लाख महिलाओं को इन्टरनेट प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से विशेष अभियान की शुरुआत की है. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इसे ई-शक्ति अभियान नाम दिया गया है. […]

भोपाल : महिलाओं में इन्टरनेट एवं कम्प्यूटर के उपयोग को बढावा देने एवं उनमें इसके प्रति जागरुकता लाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने मध्यप्रदेश की पांच लाख महिलाओं को इन्टरनेट प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से विशेष अभियान की शुरुआत की है.

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इसे ई-शक्ति अभियान नाम दिया गया है. इसमें रोजमर्रा के जीवन में डिजिटल, इन्टरनेट एवं कम्प्यूटर के उपयोग से होने वाले फायदों से महिलाओं को अवगत करवाया जा रहा है. यह अभियान गूगल इंडिया के सहयोग से मेप-आईटी द्वारा संचालित है.

आम तौर पर कामकाजी महिलाएँ अपनी डय़ूटी से संबंधित कामकाज और गृहणियाँ अपने घर-परिवार के काम से सरोकार रखती हैं. पर अब यही महिलाएँ लैपटॉप-कम्प्यूटर के की-बोर्ड और माउस पर भी अपने हाथ आजमा रही हैं. प्रदेश में ई-शक्ति अभियान के जरिए महिलाओं में डिजिटल तथा इंटरनेट साक्षरता के लिए अभियान की शुरुआत हो गई है. डिजिटल मध्घ्यप्रदेश की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.
ई-शक्ति अभियान के पहले चरण में प्रदेश में एक लाख 59 हजार से अधिक महिलाओं को कम्प्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण दिया जा चुका है. प्रशिक्षण का काम जारी है. अभी तक भोपाल सहित प्रदेश के 20 जिले… इंदौर, मुरैना, सिंगरौली, उज्जैन, रीवा, शाजापुर, शिवपुरी, आगर-मालवा एवं खरगौन आदि जिले में प्रशिक्षण का काम शुरु किया जा चुका है.
अभियान में इंटरनेट की मूलभूत बातों जैसे- मोबाइल लैपटॉप पर इंटरनेट ब्राउज करना, खोज विकल्प का उपयोग करना, ऑनलाइन वीडियो खोजने तथा देखने के लिए यू-टय़ूब का उपयोग, ई-मेल का परिचय तथा ई-मेल अकाउंट प्रारंभ करना और मेल तथा सोशल मीडिया और त्वरित संदेश के बारे में जागरुकता आदि विषयों को शामिल किया गया है. सभी विषयों पर वीडियो तथा टय़ूटोरियल लाइव प्रदर्शनों द्वारा जानकारी दी जाती है.
अभियान के लक्षित प्रशिक्षणार्थी समूह में महिला-बाल विकास की आँगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सुपरवाइजर, स्वास्थ्य विभाग की महिला ए.एन.एम. एवं आशा कार्यकर्ता, स्कूल शिक्षा की महिला शिक्षक एवं हायर सेकेण्ड्री की छात्राएँ, उच्च शिक्षा की महिला प्राध्यापक एवं छात्राएँ, पुलिस की महिला आरक्षक एवं महिलाकर्मी तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास की महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य, नगर निगम की महिलाकर्मी तथा किसान-कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की महिला किसान मित्र (किसान दीदी) आदि शामिल हैं.प्रशिक्षण सरल हिन्दी में गूगल टीम द्वारा मेप-आईटी के सहयोग से दिया जा रहा है. इसके लिए गूगल इंडिया ने जिलेवार टीम गठित की है.
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के मेप-आई.टी. एवं महिला-बाल विकास विभाग द्वारा समन्वय से अभियान का संचालन किया जा रहा है. जिला-स्तर पर अपर कलेक्टर नोडल अधिकारी एवं जिला ई-गवनेर्ंस मैनेजर सहायक नोडल अधिकारी है. प्रत्येक जिले में अभियान की कार्य-योजना बनाई गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें