नई दिल्ली : नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों की हत्या से उत्पन्न तनाव के बीच राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ दोस्ताना और सहयोगात्मक रिश्ते बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे क्षेत्र में शांति आएगी.मुखर्जी ने यह बात पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने पाकिस्तानी समकक्ष आसिफ अली जरदारी को भेजे अपने संदेश में कही.
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुङो भारत की सरकार और अवाम की तरफ से पाकिस्तान की सरकार और अवाम को हमारी बधाई देने में हर्ष हो रहा है.’’ मुखर्जी ने कहा, ‘‘मैं इस अवसर का उपयोग पाकिस्तान के साथ एक दोस्ताना और सहयोगात्मक रिश्ते बनाने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराने में करता हूं जो हमारे क्षेत्र में शांति लाएगा और हमारे अवाम के लिए प्रगति एवं खुशहाली लाएगा.’’
उल्लेखनीय है कि छह अगस्त को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट पाकिस्तानी सेना के नेतृत्व में हथियारबंद लोगों के हाथों पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में इधर बहुत गिरावट आई.