लंदन/नयी दिल्ली : भारत सरकार के 16 दिसंबर के सामूहिक दुष्कर्म कांड पर आधारित विवादित डॉक्यूमेंटरी को प्रसारित नहीं करने के आदेश के वावजूद बीबीसी ने ब्रिटेन में इसका प्रसारण कर दिया है. पहले बीबीसी ने आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस डॉक्यूमेंटरी का प्रसारण करने का फैसला किया था लेकिन […]
लंदन/नयी दिल्ली : भारत सरकार के 16 दिसंबर के सामूहिक दुष्कर्म कांड पर आधारित विवादित डॉक्यूमेंटरी को प्रसारित नहीं करने के आदेश के वावजूद बीबीसी ने ब्रिटेन में इसका प्रसारण कर दिया है. पहले बीबीसी ने आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस डॉक्यूमेंटरी का प्रसारण करने का फैसला किया था लेकिन भारत में इस मसले पर उठे विवाद के बीच उसने इसका प्रसारण पहले ही करने का फैसला किया.
बीबीसी ने कहा है इससे दर्शकों को जल्द से जल्द यह प्रभावशाली वृत्तचित्र देखने का अवसर मिलेगा. सरकार बीबीसी के द्वारा इसके प्रसारण पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है. इसका प्रसारण भारत में नहीं किया गया है.बुधवार को दोनों सदनों में इस मामले को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात की है. डॉक्यूमेंटरी ‘स्टोरीविले-इंडियाज डॉटर’ का प्रसारण ब्रिटेन में बीबीसी फोर पर कल रात स्थानीय समयानुसार 10 बजे किया गया. भारतीय समयानुसार यह गुरूवार सुबह 3:30 मिनट को प्रसारित किया गया.
बीबीसी ने इस डॉक्यूमेंटरी के बारे में कहा है कि, ‘‘पीडिता के माता-पिता के पूरे सहयोग से बनाई गयी यह डॉक्यूमेंटरी एक जघन्य अपराध के अंदर के सच को उजागर करती है जिससे पूरी दुनिया दहल गयी थी और भारत में महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव की मांग को लेकर व्यापक प्रदर्शन हुए थे.’’ बयान में कहा गया है कि फिल्म में इस विषय को ‘जिम्मेदारी के साथ’ दिखाया गया है और बीबीसी के संपादकीय दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया है.
बीबीसी का यह बयान बुधवार को आया जब भारतीय संसद में सामूहिक दुष्कर्म के दोषी के इंटरव्यू को लेकर खूब हंगामा हुआ और मोदी सरकार को इस मामले में पूरी तरह जांच कराने तथा इसके प्रसारण पर रोक लगाने का वादा करना पडा. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा, ‘‘इस डॉक्यूमेंटरी को किसी भी हाल में प्रसारित नहीं होने दिया जाएगा। सरकार ने जरुरी कार्रवाई की है और फिल्म के प्रसारण पर रोक के लिए आदेश हासिल किया है.’’ इस डॉक्यूमेंटरी में ब्रिटिश फिल्मकार और बीबीसी द्वारा 16 दिसंबर, 2012 को 23 वर्षीय पेरामडिकल छात्र के साथ दुष्कर्म करने के दोषी मुकेश सिंह का इंटरव्यू भी लिया गया है जिसमें वह महिलाओं और दिल्ली पुलिस के खिलाफ अपमानजनक बातें कर रहा है. दिल्ली की एक अदालत ने इंटरव्यू के प्रकाशन, प्रसारण करने तथा इसे इंटरनेट पर डालने पर रोक लगा दी है.
दूसरी तरफ उडविन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि कोई कार्रवाई करने से पहले वह डॉक्यूमेंटरी देखें. उन्होंने कहा कि यह डॉक्यूमेंटरी भारत को उपहार है. उन्होंने कहा कि इस भयावह अपराध के संदर्भ देश के बाहर तक विरोध प्रदर्शन हुए थे. बलात्कार का मुद्दा वैश्विक चिंता का विषय है जिसे उन्होंने वृत्तचित्र में प्रमुखता दी है.