18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने जहां प्रचार किया, भाजपा हारीः दिग्गी

सागर (मप्र): भाजपा चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की हैदराबाद में आज हो रही सभा पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी मोदी से भयभीत नहीं है और जहां-जहां भी उन्होंने चुनाव प्रचार किया है, वहां भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ा है. सिंह ने […]

सागर (मप्र): भाजपा चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की हैदराबाद में आज हो रही सभा पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी मोदी से भयभीत नहीं है और जहां-जहां भी उन्होंने चुनाव प्रचार किया है, वहां भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ा है.

सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम मोदी से कतई भयभीत नहीं हैं, उन्होंने जहां भी अब तक चुनाव प्रचार किया है, वहां भाजपा को पराजय मिली है.’’ वह आज यहां कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करने आए हैं, जिसमें पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होने वाले हैं.

हैदराबाद में मोदी की सभा को सुनने के लिए पांच रुपये का टिकट लगाने को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह सब फर्जी है. भाजपा खुद टिकट के पैसे जमा करेगी और दावा करेगी कि इतने लोगों ने मोदी की सभा को सुना है. ये लोग फर्जीवाड़ा करने में माहिर हैं.’’ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल के ईदगाह में नमाजी टोपी पहनकर मुस्लिमों को बधाई देने पर उपजे विवाद पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि शिवराज, लाल टोपी पहने अथवा काली, कांग्रेस को इससे कोई लेना-देना नहीं है. यह उनका (शिवराज) अपना मामला है.

उन्होंने पिछड़ेपन से जूझ रहे बुंदेलखण्ड अंचल के पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पहल पर विशेष पैकेज के अमल को लेकर प्रदेश में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पैकेज को लेकर केंद्र से मिले धन की लूट मची हुई है.एक प्रश्न के उत्तर में सिंह ने कहा कि एक बार फिर मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने में उनकी कोई रुचि नहीं है, वह अब केंद्र की राजनीति पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं. यहां (मध्यप्रदेश) वह इस बात के लिए प्रयत्नशील हैं कि कांग्रेस अपनी सरकार बना सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें