नई दिल्ली : कई दिनों की मशक्कत के बाद आखिरकार भारत और चीन के बीच लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में चल रहे तनाव को दूर करने में रविवार को उस वक्त सफलता मिली जब चीन यहां से अपनी सेनाएं हटाने को तैयार हो गया. भारत और चीन की सेनाएं इस फेस ऑफ पॉइंट से एक साथ पीछे हटने को राजी हो गई हैं.
पिछले 15 अप्रैल को करीब 50 की तादाद में चीनी सेना वाहनों और कुत्तों से लैस होकर डीबीओ सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पार भारतीय सीमा के 19 किलोमीटर अंदर तक घुस आयी थी और पांच टेंट गाड़ दिए थे. भारतीय सेना ने भी चीनी सेना की ओर रुख करके 300 मीटर की दूरी पर अपने टेंट गाड़ दिए थे.
दोनों देशों की सेना के बीच चार फ्लैग मीटिंग हुई थी. शनिवार को भी एक फ्लैग मीटिंग हुई. हालांकि, इन फ्लैग मीटिंग से कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल सका था. टकराव खत्म करने के लिए उच्च स्तर पर कूटनीतिक प्रयास भी जारी थे. आखिरकार भारत और चीन के बीच रविवार शाम इस बात पर सहमति बनी कि गतिरोध बिंदु से दोनों देश अपनी सेना को पीछे हटाएंगे. सूत्रों ने बताया कि इस बाबत शाम 7 बजकर 30 मिनट पर सहमति बनी.
सूत्रों ने कहा कि सेना को पीछे हटाने से पहले स्थानीय स्तर पर भारतीय और चीनी पक्ष के कमांडरों ने हाथ मिलाए.