जम्मू: हिंसा प्रभावित किश्तवाड़ जिले में आज भी कर्फ्यू जारी रहा जबकि जम्मू एवं उसके समीपवर्ती जिलों में साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और इलाके में बंद के आह्वान के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया.
प्रदर्शनकारियों ने सांबा के विजयपुर, कठुआ के राजपुरा, उधमपुर और गंगयाल इलाकों में अवरोधक लगाए, टायर जलाए और धरना प्रदर्शन किए. इसके कारण जम्मू कश्मीर राजमार्ग कई स्थानों पर बंद रहा.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ जम्मू इलाके में किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. जिले में अधिकतर स्थानों पर बंद शांतिपूर्ण रहा.’’ कठुआ, सांबा, रियासी, कटरा, उधमपुर, चेनानी, पुंछ, अखनूर, सुंदरबनी, कालाकोटे, नौशेरा, आर एस पुरा और रामनगर इलाकों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इन इलाकों में तकरीबन पूरी तक बंद रहा जबकि भद्रवाह, राजौरी, रामबन और डोडा इलाकों में आंशिक बंद रहा.
भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख जुगल किशोर ने कहा, ‘‘ इस घटना के पीछे किचलू का हाथ है. उन्हें बर्खास्त और गिरफ्तार किया जाना चाहिए.’’जम्मू क्षेत्र के मंडलीय आयुक्त शांतमनु ने बताया, ‘‘किश्तवाड़ में दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है. सेना की तैनाती के बाद स्थिति सामान्य हो गई है लेकिन तनाव अब भी बना हुआ है.’’ जिले में कल दो समुदायों में हुई झड़पों में 2 लोग मारे गए थे और कम से कम 20 अन्य घायल हो गए थे. इन हिंसक झड़पों के कारण कानून-व्यवस्था बनाने में स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए सेना को बुलाया गया था.