21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादास्पद मोदी सूट के लिए 1.41 करोड रुपये की बोली लगी

सूरत: सूरत के एक कपडा कारोबारी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विवादास्पद बंद गला सूट की नीलामी के दौरान उंची बोली लगाने के दूसरे दिन आज एक हीरा कारोबारी ने इस सूट के लिए 1.41 करोड रुपये की बोली लगाई जो अब तक की सर्वाधिक बोली है.पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत […]

सूरत: सूरत के एक कपडा कारोबारी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विवादास्पद बंद गला सूट की नीलामी के दौरान उंची बोली लगाने के दूसरे दिन आज एक हीरा कारोबारी ने इस सूट के लिए 1.41 करोड रुपये की बोली लगाई जो अब तक की सर्वाधिक बोली है.पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात के समय मोदी द्वारा पहने गए इस सूट की नीलामी के दौरान आज दोपहर कम अंतराल के बीच 1.41 करोड रुपये और 1.39 करोड रुपये की बोलियां लगाई गई. इससे पहले आज सुबह सूट के लिए 1.25 करोड रुपये की बोली लगाई गई.

भावनगर स्थित हीरा कारोबारी एवं लीला ग्रूप आफ कंपनीज के सीएमडी कोमलकांत शर्मा ने मोदी के सूट के लिए 1.41 करोड रुपये की बोली लगाई. कुछ मीडिया रिपोर्ट में इसकी कीमत 10 लाख रुपये बतायी गई है.

लिखित बोली की राशि पेश करने वाले शर्मा के प्रतिनिधि चिराग मेहता ने कहा, ‘‘ शर्मा ने मोदी के सूट के लिए बोली लगाई जो स्वच्छ गंगा मिशन के अच्छे कारण के लिए है. वह कल यहां होंगे और जरुरी हुआ तब बोली की राशि बढायेंगे.’’ शर्मा से कुछ ही समय पहले सूरत स्थित हीरा कारोबारी मुकेश पटेल ने मोदी के सूट के लिए 1.39 करोड रुपये की बोली लगाई थी.

पटेल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के स्वच्छ गंगा मिशन से काफी प्रेरित है. उन्होंने कहा, ‘‘ इसमें कई वस्तुएं हैं लेकिन मुझे मोदी का सूट पसंद है. मैं इस सूट को हीरे की तरह संजो कर रखूंगा.’’ पटेल ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ जब नरेन्द्रभाई गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने बालिका शिक्षा के लिए ऐसी नीलामी की थी. अब वे प्रधानमंत्री है और गंगा को स्वच्छ बनाने की अपील कर रहे हैं. यही कारण है कि मैंने बोली लगाई है.’’ इससे पहले, ग्लोबल मोदी फैन क्लब की स्थापना करने वाले, सूरत के कपडा व्यापारी राजेश माहेश्वरी ने प्रधानमंत्री मोदी के सूट के लिए 1.25 करोड रुपए की बोली लगाई जो कि कल की सबसे अधिक बोली 1.21 करोड रुपए से चार लाख रुपए अधिक है.

1.25 करोड रुपये की बोली लगाने वाले सूरज स्थित राजेश महेश्वरी ने कहा, ‘‘ हम मोदी के सच्चे समर्थक हैं और इसलिए हमने 1.25 करोड रुपये की बोली लगाई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट पर हमारे 5000 मित्र हैं. कल मैंने बोली का प्रस्ताव किया था. अगर प्रत्येक व्यक्ति 50 हजार रुपये देता है तब इतनी राशि आसानी से जुटायी जा सकती है.

एक अन्य कपडा व्यापारी राजेश जुनेजा ने प्रधानमंत्री मोदी के नेवी ब्लू रंग के बंद गला सूट के लिए कल 1.21 करोड रुपये की बोली लगाई थी. यह सूट तीन दिन की नीलामी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसके अलावा सूट के लिए 1.21 करोड रुपए से कम की चार अन्य बोलियां भी लगाई गई’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें