21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के विवादास्पद सूट की कीमत 1.39 करोड रुपये पहुंची

सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूट की नीलामी के दूसरे दिन आज इसकी बोली 1.39 करोड तक पहुंच गई है. एक दोस्तों के समूह ने सूट की यह कीमत लगाई है. इस ग्रुप का नाम ग्लोबल फ्रेंड ग्रुप है. इससे पहले सूरत के एक कपडा कारोबारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवादास्पद बंद गले […]

सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूट की नीलामी के दूसरे दिन आज इसकी बोली 1.39 करोड तक पहुंच गई है. एक दोस्तों के समूह ने सूट की यह कीमत लगाई है. इस ग्रुप का नाम ग्लोबल फ्रेंड ग्रुप है. इससे पहले सूरत के एक कपडा कारोबारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवादास्पद बंद गले के सूट की नीलामी के दौरान बुधवार को 1.21 करोड रुपये की बोली लगाई. मोदी ने यह सूट पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात के समय पहना था. मोदी के दो टीशर्ट भी नीलामी में रखे गये हैं जिनमें एक उन्हें नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उपहार में दिया था। नीलामी में इनके समेत 237 कपडे और अन्य सामान नीलामी के लिए रखे गये हैं. मोदी ने अपने करीब नौ महीने के कार्यकाल में जो 455 चीजें उपहार के रुप में प्राप्त की हैं, उन सभी को प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी ‘स्वच्छ गंगा अभियान’ के लिहाज से धन एकत्रित करने के लिए नीलामी में रखा गया है.

कपडा कारोबारी राजेश जुनेजा ने प्रधानमंत्री मोदी के नेवी ब्लू रंग के बंद गले के सूट के लिए 1.21 करोड रुपये की बोली लगाई है. आज शुरु हुई तीन दिन की नीलामी में यह सूट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कुछ खबरों में इस सूट की कीमत करीब 10 लाख रपये बताई गयी थी. पहले दिन सबसे बडी बोली लगाने वाले जुनेजा ने कहा, ‘‘मैं मोदी की मेहनत, आत्मविश्वास को पसंद करता हूं जिसकी वजह से वह मेरे रोल मॉडल हैं. मैं इस सूट को यादगार के तौर पर रखना चाहता हूं। अगर बोली और बढी तो मैं अपनी बोली बढाउंगा। लेकिन अगर यह बहुत तेजी से बढती है मुझे और अधिक बोली लगाने के बारे में सोचना होगा.’’ इससे पहले प्रवासी भारतीय विराल चौकसी ने इसके लिए 1.11 करोड रुपये की बोली लगाई थी। एक अन्य कारोबारी सुरेश अग्रवाल ने सूट के लिए एक करोड रुपये की बोली लगाई थी.

सूट के लिए पहली बोली 11 लाख रपये की थी जो सूरत के चार्टर्ड एकाउंटेंट पंकज ने लगाई थी। इसके कुछ मिनट बाद राजू अग्रवाल ने सूट के लिए 51 लाख रुपये की पेशकश की. सुरेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘मैंने एक करोड रुपये की बोली लगाई. यह कार्य चैरिटी के मकसद से हो रहा है और जब प्रधानमंत्री गंगा की सफाई के मकसद से यह कर रहे हों, तब मैंने सूट खरीदने की दिशा में आगे बढने का निर्णय किया. ’’ इस संबंध में विवाद को नई दिशा देते हुए प्रवासी भारतीय गुजराती कारोबारी रमेश बी विरानी ने कहा कि जब वह अपने पुत्र के विवाह समारोह के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण देने गये थे, तब उन्होंने सूट मोदी को उपहार में दिया था. विरानी ने गुजरात वाइब्रेंट समिट में हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा, ‘‘उस समय मोदी ने मुझसे कहा था कि वह काफी व्यस्त रहने वाले हैं और उन्होंने यह भी कहा था कि वह सूट दान करेंगे. मैंने कहा कि इसमें कोई बात नहीं है. मैंने उनसे कहा कि मैं चाहता हूं कि वह मेरे बेटे की शादी के दिन आशीर्वाद देने के लिए इस सूट को पहनें.’’ मोदी के इस सूट पहनने पर काफी बबाल मचा था और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने उनकी काफी आलोचना की थी.

सूरत के नगर निगम आयुक्त मिलिंद तोरावने ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्र के दौरान उनसे मुलाकात के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस सूट को पहना था, उसकी सूरत में तीन दिवसीय आयोजन के दौरान उन अन्य 455 अन्य वस्तुओं के साथ नीलामी की जा रही है जो प्रधानमंत्री को तोहफे के तौर पर प्राप्त हुई थी.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले तोहफे राष्ट्रीय सम्पत्ति हैं और इसकी नीलामी से अर्जित धन का उपयोग ‘स्वच्छ गंगा अभियान’ के लिए किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन सूरत में एसएमसी साइंस कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने नीलामी कार्यक्रम का आयोजन इस शहर में करने का निर्णय किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें