नयी दिल्ली : कल देर रात हुए पाकिस्तानी हमले में पांच सैनिकों के शहीद हो जाने की खबर पर पूरे देश में आक्रोश है. प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के नेता रविशंकर प्रसाद सिंह ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान की हिमाकत है और हमें इसका जवाब देना होगा.
रविशंकर ने कहा कि केंद्र सरकार की दुर्बलता के कारण पाकिस्तान ऐसे हमले कर रहा है. इससे सेना का मनोबल गिरेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को कडे कदम उठाने होंगे.वहीं शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि जब तक हम पाकिस्तानी सेना में घुसकर पांच के बदले पचास नहीं मारेंगे, तब तक वे ऐसी कार्रवाइयों को अंजाम देते रहेंगे. सरकार को आड़े हाथ लेते हुए संजय राउत ने कहा कि सरकार नामर्दों की है. सरकार के अंदर सब ऐसे ही लोग बैठे है.
वहीं कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि यह घटना दुखद है और सरकार आवश्यक कार्रवाई करेगी. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी हमले की निंदा की है.