फरीदाबादः हरियाणा के जिला फरीदाबाद में हथियार बंद बदमाशों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त सुभाष यादव सहित क्राइम ब्रांच व फोरेंसिक लैब की टीम पहुंच गयी. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गांव बदरौला निवासी जितेंद्र सिंह (30) घरौडा गांव में केबल नेटवर्क चलाने का काम करता था. जितेंद्र सिंह बिजली के खंभे पर सीढी लगाकर केबल को जोड रहा था.
जितेंद्र ने सीढी को फिसलने के डर से वहां पर अंडे की रेहडी लगाने वाले घरौडा गांव निवासी कल्लू (20) को बुलाकर सीढी पकडने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि वहां पर 5-6 युवक आए और आते ही कल्लू पर गोलियों की बौछार शुरु कर दी. गोली चलते देख जितेंद्र सिंह सीढी से कूदकर जान बचाने के लिए खेतों की ओर भाग लिया. हमलावरों ने उसका करीब पांच बीघा तक उसका पीछा करते हुए गोलियां बरसानी शुरु कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.