कोलकाता: पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने उत्तर प्रदेश की आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल के निलंबन की ओर इशारा करते हुए आज कहा कि भ्रष्टाचार का प्रवाह हमेशा ही शीर्ष से होता है और यदि कोई अधिकारी भ्रष्टाचार से तालमेल नहीं बैठाता तब या तो उसका स्थानांतरण कर दिया जाता है या उसे निलंबित कर दिया जाता है.
सिंह ने यहां एक संगोष्ठी में कहा, भ्रष्टाचार का प्रवाह हमेशा ही उपर से नीचे की ओर होता है. यदि मंत्री भ्रष्ट है, तो नीचे के अधिकारी भी उसी तर्ज पर काम करेंगे और यदि कोई अधिकारी उसका पालन नहीं करता तो या तो उसे निलंबित कर दिया जाता है या स्थातांतरित कर दिया जाता है. सिंह ने मजबूत लोकपाल और भ्रष्टाचार से निपटने को उसकी स्वतंत्र जांच एजेंसी की जररत पर जोर दिया. उन्होंने इसके साथ लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांटने के लिए राजनीतिक दलों की आलोचना की.
सिंह ने कहा, मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन राजनीतिक दलों ने हमेशा ही अल्पसंख्यकों और बहुसंख्यक को धर्म के आधार पर बांटा है. ऐसा शुरु से किया गया है.