श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में घुसपैठ करने वाले एक आतंकवादी को सेना ने मार गिराया. इस अभियान में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.
सेना के अधिकारियों ने आज कहा कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में के तंगधार सेक्टर में रात में एक और आतंकवादी मारा गया.
घटनास्थल से एक एके 47 राइफल और तीन मैगजीन बरामद किये गए. अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान में एक जवान भी शहीद हो गया और अभियान अभी जारी है.
सोमवार को कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में एक आतंकी मारा गया था. जबकि मंगलवार को माचिल सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास कर रहे चार आतंकवादी मारे गए थे. गुरुवार को हंदवाड़ा क्षेत्र में हरफुदा के जंगलों में सेना ने घुसपैठ के प्रयास को विफल बनाते हुए पांच आतंकवादियों को मार गिराया था. नौ जुलाई को केरन सेक्टर में पांच आतंकवादी मारे गए थे.