18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुसपैठ करने वाला आतंकी मारा गया, एक जवान शहीद

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में घुसपैठ करने वाले एक आतंकवादी को सेना ने मार गिराया. इस अभियान में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. सेना के अधिकारियों ने आज कहा कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में के तंगधार सेक्टर में रात में एक और आतंकवादी मारा गया.अभियान उस समय शुरु […]

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में घुसपैठ करने वाले एक आतंकवादी को सेना ने मार गिराया. इस अभियान में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.

सेना के अधिकारियों ने आज कहा कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में के तंगधार सेक्टर में रात में एक और आतंकवादी मारा गया.अभियान उस समय शुरु किया गया जब गुरुवार की रात को सीमा पर नियंत्रण रेखा पर सैनिकों ने दो आतंकवादियों को घाटी में प्रवेश का प्रयास करते हुए पाया. सैनिकों ने आतंकियों को चुनौती दी और इस दौरान हुई गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया.अधिकारियों ने कहा कि अभियान दूसरे दिन भी जारी रही और रात को एक अन्य आतंकवादी भी मारा गया.

घटनास्थल से एक एके 47 राइफल और तीन मैगजीन बरामद किये गए. अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान में एक जवान भी शहीद हो गया और अभियान अभी जारी है.पिछले छह दिनों में कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर विभिन्न अभियानों के दौरान मारे गए आतंकियों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.

सोमवार को कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में एक आतंकी मारा गया था. जबकि मंगलवार को माचिल सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास कर रहे चार आतंकवादी मारे गए थे. गुरुवार को हंदवाड़ा क्षेत्र में हरफुदा के जंगलों में सेना ने घुसपैठ के प्रयास को विफल बनाते हुए पांच आतंकवादियों को मार गिराया था. नौ जुलाई को केरन सेक्टर में पांच आतंकवादी मारे गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें