23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच पूरी होने तक फैसला सही नहीं:मनीष तिवारी

नयी दिल्ली:आज शाम कांग्रेस की कोर ग्रुप की बैठक पीएम आवास में हुई. यह बैठक लगभग दो घंटे तक चली. सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कोर ग्रुप की बैठक के बाद जानकारी देते हुये कहा कि जांच पूरी होने तक फैसला सही नहीं होगा. फिलहाल दोनों मंत्रियों का इस्तीफा का सवाल ही नहीं है. […]

नयी दिल्ली:आज शाम कांग्रेस की कोर ग्रुप की बैठक पीएम आवास में हुई. यह बैठक लगभग दो घंटे तक चली. सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कोर ग्रुप की बैठक के बाद जानकारी देते हुये कहा कि जांच पूरी होने तक फैसला सही नहीं होगा. फिलहाल दोनों मंत्रियों का इस्तीफा का सवाल ही नहीं है.

इस बैठक में कांग्रेस ने अपने प्रवक्‍ताओं की नयी जारी की है. इस सूची में मात्र पुराने प्रवक्‍ताओं में पी सी चाको ,रेणुका चौधरी और संदीप दीक्षित को जगह दी गयी है. नये प्रवक्‍ताओं में राज बब्बर मीम अफजल शकील अहमद मोहन प्रकाश भक्‍त चरण को शामिल किया गया है. वहीं दूसरी ओर राशिद आल्वी को प्रवक्‍ता पद से हटा दिया गया है. कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों और प्रवक्‍ताओं को कल दिल्ली बुलाया है.

बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री नारायम सामी ने मनमोहन सिंह से मुलाकात की. कोर ग्रुप की बैठक से पहले रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.

बैठक में सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहम पटेल भी मौजूद थे. बैठक में चीनी घुसपैठ के मसले पर भी चर्चा हुई. शनिवार को सोनिया गांधी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के आवास पर कोर ग्रुप की बैठक हुई थी. इसमें भी कोई फैसला नहीं हो पाया था. रेल मंत्री का भांजा 90 लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ था. भाजपा ने बंसल का इस्तीफा मांगा है. बंसल ने अपनी सफाई में कहा है कि उनका भांजे के साथ कोई बिजनेस लिंक नहीं है. उनके फैसलों को भांजा प्रभावित नहीं कर सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें