18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम में अलग राज्य की मांग को लेकर प्रदर्शन

दीफू/कोकराझार (असम) : असम में तेलंगाना की तरह एक अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर कई संगठनों के प्रदर्शन की वजह से रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई तो हिंसा की मार झेल रहे कारबी आंगलोंग जिले में सेना ने आज फ्लैग मार्च किया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नागरिक प्रशासन की मदद के […]

दीफू/कोकराझार (असम) : असम में तेलंगाना की तरह एक अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर कई संगठनों के प्रदर्शन की वजह से रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई तो हिंसा की मार झेल रहे कारबी आंगलोंग जिले में सेना ने आज फ्लैग मार्च किया.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नागरिक प्रशासन की मदद के लिए सेना को बुलाया गया और उसने दोपहर के समय हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। कारबी आंगलांग में लगातार तीसरे दिन हिंसा जारी रही.

जिले में अर्धसैनिक बलों की दो अतिरिक्त कंपनियां भी तैनात की गई हैं. कई बोडो संगठनों ने पृथक राज्य की मांग को लेकर 12 घंटे के रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है.

ऑल बोडो स्टूडेंट यूनियन (एबीएसयू) के अलावा एनडीएफबी (प्रोग्रेसिव), ऑल बोडो वीमेन फेडरेशन (एबीडब्ल्यूएफ) बोडो साहित्य सभा (बीएसएस), बोडो पीपुल्स प्रोग्रेसिव फ्रंट (बीपीपीएफ) सहित प्रमुख बोडो संगठनों से जुड़े और अन्य लोग कोकराझार रेलवे स्टेशन की पटरियों पर आज सुबह से हाथों में तख्तियां लिये हुए बैठे हैं. प्रदर्शन के चलते कोई भी ट्रेन स्टेशन से आ-जा नहीं रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें