नयी दिल्ली:उत्तर भारत के कई इलाकों में आज सुबह भूकंप के झटकेमहसूस किये गये. यह झटके सुबह 8:02 मिनट में आये. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई. यह झटके 15 सेकेंड तक महसूस किए गए.
जम्मू कश्मीर के अलावा भूकंप के झटके पंजाब,चंडीगढ़,हिमाचलमें भी महसूस किये गये.प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर का किश्तवाड़ है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.भूकंप के झटकों के बाद लोग घर से बाहर आ गये. सुरक्षा के मद्देनजर इलाके के कई स्कूलों ने बंद की घोषणा कर दी है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बीते लगभग तीन महीने से इस क्षेत्र में हल्के या मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. विशेषज्ञ इसके पीछे की वजहें पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.