25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनंदा के बेटे से पूछताछ, थरुर को फिर बुला सकती है पुलिस

नयी दिल्ली: सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत के संबंध में एसआईटी ने गुरुवार को उनके बेटे शिव मेनन से पूछताछ की. पुलिस इस मामले में एक बार फिर कांग्रेस नेता शशि थरुर और उनके नौकर से भी पूछताछ कर सकती है. दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एसआईटी दफ्तर में मेनन आज […]

नयी दिल्ली: सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत के संबंध में एसआईटी ने गुरुवार को उनके बेटे शिव मेनन से पूछताछ की. पुलिस इस मामले में एक बार फिर कांग्रेस नेता शशि थरुर और उनके नौकर से भी पूछताछ कर सकती है.

दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एसआईटी दफ्तर में मेनन आज दोपहर एक बजकर बीस मिनट पर पहुंचे. उनसे पूछताछ देर शाम तक चलती रही. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेनन से सुनंदा और थरुर के संबंधों के बारे में पूछा गया.सूत्रों ने बताया कि पुलिस लगभग हर उस व्यक्ति से पूछताछ करेगी जिसे वह इस मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण मानती है.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मेनन से पूछताछ के बाद हम थरुर और नारायण सिंह (उनके नौकर) से फिर पूछताछ करने की सोच रहे हैं ताकि कहानी पूरी हो सके.’’ इसबीच दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी. एस. बस्सी ने कहा, ‘‘थरुर, नारायण और आसपास मौजूद कुछ अन्य कर्मचारियों को भी मामले में शामिल किया गया है क्योंकि कुछ नई बातें सामने आयी हैं.. इसलिए फिर से पूछताछ की जरुरत पडेगी। जब भी जरुरत होगी हम उन्हें पूछताछ के लिए बुलाएंगे.’’ बस्सी ने कहा कि पुलिस अन्य लोगों और जिसे वह जरुरी समझती है, उनसे भी बातचीत कर सकती है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम अतिरिक्त लोगों से भी बातचीत करेंगे, जो हमें मामले (को सुलझाने) में जरुरी लगते हैं. जिनके बारे में हमें लगता है कि सबूतों के बिनाह पर पूछताछ की जानी चाहिए, हम उनसे भी पूछताछ करेंगे. हमें उन लोगों से भी बात करने की जरुरत है जो सुनंदा की मौत के वक्त वहां थे.’’ पूछने पर कि क्या पुलिस सुब्रमण्यम स्वामी को पूछताछ के लिए बुलाएगी, पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘मैं किसी विकल्प को बंद नहीं करना चाहूंगा.. यदि एसआईटी को लगता है, उन्हें (स्वामी) जरुर बुलाएगी. जब तक एसआईटी इसपर फैसला नहीं करती, मेरे लिए कोई अटकल लगाना सही नहीं होगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें