लखनउ: भाजपा को सदस्य संख्या के लिहाज से दुनिया की ‘नंबर वन’ पार्टी बनाने में सबसे ज्यादा योगदान करने वाले कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ ‘चाय पर चर्चा’ का अवसर मिलेगा और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी मौजूद रहने की उम्मीद है.
भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो प्रमुख कार्यकर्ता हजारों में लोगों को सदस्य बना रहे हैं..राज्यों में और देश के स्तर पर जो सबसे ज्यादा सदस्य बनाएंगे, उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ चाय पर चर्चा का मौका मिलेगा.’’ भाजपा के 31 मार्च तक दुनिया की सबसे बडी पार्टी (सदस्य संख्या के हिसाब से) बनने की उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘शाह के साथ ऐसे कार्यकर्ताओं की चाय पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री भी मौजूद रह सकते हैं.’’
शर्मा ने कहा कि ऐसे कई प्रमुख कार्यकर्ता हैं, जो हजारों की संख्या में सदस्य बना रहे हैं. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में ऐसे कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने दस से बीस हजार सदस्य बनाये हैं.उन्होंने बताया कि राज्यों से रिपोर्ट ली जाएगी कि किसने सबसे अधिक सदस्य बनाये। देश के स्तर पर भी देखा जाएगा कि किसने सबसे अधिक सदस्य बनाये. ऐसे कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष शाह चाय पर चर्चा करेंगे.
इस बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में शर्मा ने कहा कि चाय पर चर्चा कार्यकर्ताओं के प्रति सम्मान का प्रतीक होगी.