17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अन्ना के नाम से की जा रही है चंदे की वसूली

वाराणसी : गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में एक संगठन पर आरोप लगाया कि उनके नाम पर चंदा वसूली की जा रही है. उन्होने कहा कि उनकी इजाजत के बगैर रसीदें छपवाकर धर्मार्थ संस्था सर्व सेवा संघ के लोग चंदा वसूल रहे हैं. हजारे आज अपनी जनतंत्र यात्रा के […]

वाराणसी : गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में एक संगठन पर आरोप लगाया कि उनके नाम पर चंदा वसूली की जा रही है. उन्होने कहा कि उनकी इजाजत के बगैर रसीदें छपवाकर धर्मार्थ संस्था सर्व सेवा संघ के लोग चंदा वसूल रहे हैं.

हजारे आज अपनी जनतंत्र यात्रा के वाराणसी चरण में दूसरे दिन प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में बोल रहे थे. यात्रा में अन्ना के साथ पूर्व थलसेना अध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह और समाचार पत्र चौथी दुनिया के सम्पादक संतोष भारतीय भी चल रहे हैं.हजारे ने आज शाम को भारत माता मंदिर परिसर में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. हालांकि हजारे के खिलाफ कुछ लोगों ने कल देर शाम संतोष भारतीय के समक्ष प्रदर्शन किया था. आज सुबह भी सर्किट हाउस में प्रदर्शनकारी पहुंचे और प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में जाते समय उनके वाहन को रोकने की कोशिश की.

हजारे के पुराने सहयोगी तथा सर्वसेवा संघ के प्रभारी रामधीरज ने कहा कि अन्ना अब गलत हाथों में खेल रहे हैं. वह कैसे कह सकते हैं कि वह इस संस्था को नहीं जानते हैं जबकि वह कई बार इस संस्था में आ चुके हैं. अन्नाजी को यदि राष्ट्रव्यापी आंदोलन फिर छेड़ना है तो उन्हें जमीनी कार्यकर्ताओं को अपने साथ जोड़ना ही होगा.इस बीच हजारे ने कहा कि जन लोकपाल के समर्थन में वह नई दिल्ली के रामलीला मैदान से एक नया आंदोलन शुरु करेंगे. जन लोकपाल को मूर्त रुप नहीं देकर सरकार ने लोगों के साथ धोखा किया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह न्यूयार्क में आगामी 18 अगस्त को इंडिया डे परेड में शामिल होंगे तो उन्होने कहा कि वह इसमें शामिल होने के लिये अपनी सहमति दे चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें