23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान, बांग्लादेश और दुबई वालों के हाथ में है आप पार्टी का प्रचार अभियान : निर्मला सीतारमण

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के चुनावी जंग में आज दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर पांच सवाल दागे और दिल्ली व देश की जनता को इसका जवाब देने को कहा. भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम आदमी पार्टी की वेबसाइट के हवाले से आरोप लगाया कि इस […]

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के चुनावी जंग में आज दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर पांच सवाल दागे और दिल्ली व देश की जनता को इसका जवाब देने को कहा. भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम आदमी पार्टी की वेबसाइट के हवाले से आरोप लगाया कि इस पार्टी के लिए वोट बांग्लादेश, दुबई व पाकिस्तान से मांगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आप पार्टी का पूरा चुनाव कैंपन आउटसोर्स हो चुका है. उन्होंनेआप पार्टी के चुनाव अभियान को राष्ट्र विरोधी तत्वों के हाथ में होने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं सीतारमण ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने चुनाव के लिए पैसे दुबई से ला रही है. उन्होंने इन आरोपों पर आप पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल को स्पष्टीकरण देने को कहा.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि सवालों को हल्के में लेने और इधर-उधर की बात कर उसे टालने की कोशिशें नहीं चलेंगी, बल्कि सच बताना होगा. उन्होंने आप पार्टी से आज पहला सवाल यही पूछा है कि वे कौन से लोग हैं, जो देश के बाहर से पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं और चंदा इकट्ठा करने का दुबई लिंक क्या है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि आप पार्टी पूरी दुनिया से कहती है कि वही एकमात्र ईमानदार है और बाकी सब भ्रष्ट हैं. फिर वह अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता क्यों नहीं लाती है. उन्होंने चुनाव आयोग की वेबसाइट के हवाले से कहा है कि आप पार्टी ने अब तक लोकसभा चुनाव का एकाउंट अबतक चुनाव आयोग को क्यों नहीं जमा किया है. निर्मला सीतारमण ने आम आदमी पार्टी पर महिला विरोधी होने और संवैधानिक संस्था का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण देने की मांग की है.
भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने आप नेता को महिला विरोधी बताते हुए इस संबंध में अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. सीतारमण ने कहा कि आम आदमी पार्टी से अबतक मधु भादुड़ी, मीना शर्मा, शाजिया इल्मी, विक्रम भाटिया की मां सहित कई महिला नेताएं बाहर हो चुकी हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर आप पार्टी महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव रखती है तो क्यों महिला नेता पार्टी से बाहर हो रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा एक महिला को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाती है तो उन्हें अवसरवादी बताया जाता है और इस संबंध में पोस्टर छपवाया जाता है. उन्होंने कहा कि एक महिला जिसका शानदार पब्लिक सर्विस रिकॉर्ड रहा है, उन पर इस तरह के आरोप लगाना कहां से उचित है. उन्होंने आप पार्टी से सवाल किया है कि वह बताये कि उसकी महिला नीति क्या है.
भाजपा ने आप पार्टी से पूछा है कि क्या वह संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करती है. सीतारमण ने कहा कि कि हाल में कम से कम तीन बार चुनाव आयोग ने उन्हें उनके बयानों के चेतावनी दी और ऐसा बयान नहीं जारी करने को कहा, जिस पर उन्होंने हाइकोर्ट में जाने की धमकी दी. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने लोकायुक्त के सवाल पर दिल्ली के लोगों को गुमराह किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोकायुक्त के आदेश पर ही शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे राजकुमार चौहान पर कार्रवाई हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें