नयी दिल्ली : हल्के उपकरणों के प्रति लोगों के बढ़ते रूझान एवं किफायती होने के चलते देश में टैबलेट की बिक्री चालू वित्त वर्ष में 100 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 38.4 लाख इकाइयों पर पहुंचने की संभावना है. आईटी हार्डवेयर उद्योगों के संगठन मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन आफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (मैट) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में टैबलेट की बिक्री 2012-13 में 19 लाख इकाइयों की थी.
मैट की वार्षिक उद्योग निष्पादन समीक्षा के मुताबिक, उपभोक्ता डेस्कटाप, नोटबुक और नेटबुक खरीदने के बजाय टैबलेट को अधिक तरजीह दे रहे हैं. यह समीक्षा बाजार अनुसंधान फर्म आईएमआरबी इंटरनेशनल द्वारा कराई गई. उमैट के अध्यक्ष जेवी राममूर्ति ने कहा कि वर्ष 2012.13 टैबलेट पीसी का वर्ष रहा जिसमें उपभोक्ताओं ने पुराने पीसी की जगह टैबलेट पीसी को तरजीह दी.