Advertisement
सारधा मामले में बंगाल सरकार की पैरवी पर कांग्रेस सिब्बल से नाखुश
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के सुप्रीम कोर्ट में सारधा घोटले में पश्चिम बंगाल सरकार का प्रतिनिधित्व करने को लेकर आज नाराजगी जाहिर की. दो दिन पहले पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने इस मुद्दे को लेकर आपत्ति जताई थी. कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी सी […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के सुप्रीम कोर्ट में सारधा घोटले में पश्चिम बंगाल सरकार का प्रतिनिधित्व करने को लेकर आज नाराजगी जाहिर की. दो दिन पहले पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने इस मुद्दे को लेकर आपत्ति जताई थी.
कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी सी पी जोशी ने कपिल सिब्बल के राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार की ओर से उच्चतम न्यायालय में उपस्थित होने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह पश्चिम बंगाल कांग्रेस द्वारा व्यक्त किए गए विचारों की पूरी तरह से पुष्टि करता है.
पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को कहा था कि कपिल सिब्बल कांग्रेस के मशहूर चेहरे और पूर्व मंत्री है. वह सारधा घोटाले में सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल का पक्ष रख रहे हैं. हमें यह खराब लगा. उन्होंने कहा था, जबतक मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हूं, सिब्बल को यहां पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में नहीं निमंत्रित किया जाएगा. जोशी ने कहा, मैंने राज्य कांग्रेस की भावनाओं से पार्टी आलाकमान को अवगत करा दिया है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, सिब्बल वकील हैं. उन्हें पार्टी की राज्य इकाई की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement