21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बटला मामले में किसी जांच से दूर नहीं भाग रहे: दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह बटला मुठभेड़ मामले में किसी जांच से दूर नहीं भाग रही है क्योंकि उसका मानना है कि उसने देश की भलाई के लिए कदम उठाया है. दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, सरकार इस मामले में जितनी चाहे उतनी जांच करवा सकती है, […]

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह बटला मुठभेड़ मामले में किसी जांच से दूर नहीं भाग रही है क्योंकि उसका मानना है कि उसने देश की भलाई के लिए कदम उठाया है.

दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, सरकार इस मामले में जितनी चाहे उतनी जांच करवा सकती है, हमें कोई आपत्ति नहीं है. एनएचआरसी(राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग), निचली अदालत, उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय द्वारा पहले ही जांच की जा चुकी है.उन्होंने कहा, अगर कोई अन्य जांच करवाना चाहता है, वह ऐसा करवा सकता है.

हम सच्चे हैं, हमने जो कुछ भी किया वह अच्छी नीयत से किया, यह देश और शहर की भलाई के लिए किया गया. कुमार ने कहा, हम किसी जांच से दूर नहीं भाग रहे हैं. पुलिस प्रमुख से कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की बटला मामले में न्यायिक जांच की मांग के बारे में पूछा गया था.

दिल्ली की एक अदालत ने बटला हाउस मुठभेड़ मामले में इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादी शहजाद अहमद को कल दोषी ठहराया था. इस घटना में पुलिस निरीक्षक एमसी शर्मा की मौत हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें