जम्मू: पाकिस्तानी कैदी पर यहां कोट बलवाल जेल में कथित रुप से हमला कर उसे घायल कर देने के सिलसिले में विनोद कुमार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अदालत ने कैदी विनोद कुमार को पाकिस्तानी कैदी पर हुए हमले के सिलसिले में सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
पुलिस ने मामले की जांच के लिए कुमार को हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था.पाकिस्तानी कैदी 52 वर्षीय सनाउल्ला के साथ झगड़ा होने के बाद विनोद कुमार ने कथित रुप से उस पर हमला किया और उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि चूंकि वह जेल में आजीवन कारावास गुजार रहा है, इसलिए उसे मामले की जांच में हिरासत में लिया जाना जरुरी था.
उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरु हो गयी है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर आज पहुंचे.
कुमार ने कहा, ‘‘सभी आवश्यक सबूत एकत्र कर लिये गये हैं. हमले के हथियार.एक ईंट..को बरामद कर लिया गया है. हमले के लिए विनोद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.’’
उन्होंने कहा कि सबूतों को व्यवस्थित किया जा रहा है और जल्द ही आरोपपत्र तैयार किया जायेगा.प्रारंभिक जांच के अनुसार सनाउल्ला जेल के उद्यान में काम कर रहा था और इसी दौरान उसकी विनोद से बहस हुई. विनोद सेना का जवान है और अपने सहयोगी की जान लेने के मामले में वह आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है. उसने पाकिस्तानी कैदी के सिर पर कथित रुप से एक ईंट मारी.
सनाउल्ला पाकिस्तान के सियालकोट का निवासी है. उसे उच्च सुरक्षा वाली जेल से फौरन जम्मू के सरकारी मेडिकल कालेज भेजा गया. बाद में उसे एयर एंबुलेंस के जरिये पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया. इस घटना से कुछ ही दिन पहले भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर लाहौर जेल में प्राणघातक हमला हुआ जिसके कारण बाद में उसकी मौत हो गयी.