19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारे के कार्यक्रम को लेकर रेलवे यूनियन को नोटिस

गुना : भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन कर रहे अन्ना हजारे के कार्यक्रम स्थल को लेकर गुना रेल प्रशासन ने इस संबंध में रेलवे यूनियन को नोटिस जारी किया है.अन्ना हजारे पूर्व सेना अध्यक्ष वी के सिंह के साथ गुना आए थे. इस दिन इनकी आमसभा गुना के प्रताप छात्रावास में वर्षा के कारण रद्द […]

गुना : भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन कर रहे अन्ना हजारे के कार्यक्रम स्थल को लेकर गुना रेल प्रशासन ने इस संबंध में रेलवे यूनियन को नोटिस जारी किया है.अन्ना हजारे पूर्व सेना अध्यक्ष वी के सिंह के साथ गुना आए थे. इस दिन इनकी आमसभा गुना के प्रताप छात्रावास में वर्षा के कारण रद्द करते हुए गुना के रेलवे स्टेशन के कम्युनिटी हाल में होने की घोषणा की गई थी. प्रताप छात्रावास में रोटरी क्लब गुना द्वारा अन्ना हजारे व सिंह से ‘रुबरु’ नामक कार्यक्रम रखा गया था. उस कार्यक्रम के स्थान पर रेलवे कम्युनिटी हाल में अन्ना हजारे व सिंह के भाषण हुए थे.

गुना के रेल विभाग के सहायक मंडल अभियंता ने गुना की रेलवे यूनियन ‘वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ’ के सचिव के नाम कल एक नोटिस जारी किया. इसमें लिखा है कि रेलवे कम्युनिटी हाल यूनियन की दोनों शाखाओं की बैठकों के लिए 15 जुलाई को आवंटित कराया गया था. लेकिन इस भवन को अन्य प्रयोजन के लिए इस्तेमाल किया गया, जिसके लिए अनुमति ही नहीं ली गई थी.उल्लेखनीय है कि इस हाल का नि: शुल्क उपयोग यूनियन बैठक के लिए तो किया जाता है, जबकि अन्य कार्यों के लिए इस हाल का किराया दस हजार रुपए से लेकर विवाह आदि कार्यक्रमों के लिए 30 हजार रुपए प्रतिदिन होता है.

नोटिस में यूनियन को लिखा है कि इस तरह के आयोजन के लिए विधिवत शुल्क जमा कर आयोजन किया जाना चाहिए था, जो नहीं किया गया. दूसरी ओर, वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन, गुना के प्रतिनिधि कपिल देव यादव का कहना है, ‘‘मैंने अन्नाजी को अपने कार्यक्रम में बुलाया था, क्योंकि क्षेत्र के नागरिक ऐसा चाहते थे. जहां तक शुल्क जमा करने की बात है तो यूनियन की बैठक में उनका सम्मान करना था, इसलिए हमने नि:शुल्क हाल लिया.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें