जयपुर : राजस्थान के राजस्व मंत्री हेमा राम चौधरी ने बाड़मेर में प्रस्तावित रिफाइनरी की जगह बदले जाने से नाराज होकर राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, मुख्यमत्री कार्यालय ने इस्तीफा मिलने से इनकार किया है.
यद्यपि राजस्व मंत्री ने मुख्यमंत्री को भेजे गए अपने पत्र में इस्तीफे के कारण का उल्लेख नहीं किया है लेकिन जिले में कल प्रस्तावित रिफाइनरी के मुद्दे पर बैठक में उनकी कांग्रेस के एक विधायक कर्नल सोनाराम से सार्वजनिक तौर पर तकरार हो गयी थी.
किसानों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच बैठक रिफाइनरी स्थल को लीलाला से पचपदरा (दोनों बाड़मेर जिले में हैं) स्थानांतरित करने के मुद्दे पर बुलायी गयी थी.
जहां चौधरी से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका, वहीं सोनाराम ने बताया, किसानों ने रिफाइनरी का स्थल बदलने पर सवाल खड़ा किया था और उनके दबाव में मंत्री ने घोषणा की थी कि वह सरकार से इस्तीफा देंगे.