Advertisement
सुनंदा पुष्कर मामला : सुब्रमण्यम स्वामी का दावा केटी नहीं कैथरीन को लेकर दंपती के बीच हुआ था झगड़ा
नयी दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत मामले में एक नया दावा किया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर लिखा है कि सुनंदा पुष्कर और शशि थरूर के संबंधों के बीच केटी के रूप में जिस महिला का नाम सामने आ रहा है, वह केटी नहीं वास्तव […]
नयी दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत मामले में एक नया दावा किया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर लिखा है कि सुनंदा पुष्कर और शशि थरूर के संबंधों के बीच केटी के रूप में जिस महिला का नाम सामने आ रहा है, वह केटी नहीं वास्तव में कैथरीन है.
उल्लेखनीय है कि थरूर के घरेलू नौकर नारायण सिंह से पुलिस पूछताछ के हवाले से मीडिया में यह खबर आयी थी कि दंपती के बीच के झगड़े में केटी नाम की एक महिला का नाम सामने आया था. सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा है कि पुलिस को इस मामले में जानकारी जुटाना चाहिए.
हालांकि केटी या कैथरीन कौन है, कहां से आयी थी और किस देश की रहने वाली है, इस संबंध में अबतक कोई पक्की जानकारी नहीं है.
नारायण सिंह ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि सुनंदा की मौत से एक दिन पहले दंपती के बीच काफी झगड़ा हुआ था. उसने कहा था कि इस झगड़े में केटी नाम की एक महिला का भी नाम आया था.
मंगलवार को भी स्वामी ने थरूर पर हमला करते हुए कहा था कि पुलिस को शशि थरूर को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए. वहीं, थरूर ने स्वामी से सवाल पूछा था कि अगर उन्हें हत्यारे का नाम पता है तो वे बतायें. इस मामले में थरूर पूर्व में प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा था कि उनकी चुप्पी का मतलब यह नहीं कि वे इस मामले में शामिल या संदिग्ध हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल बिना राजनीतिक दबाव के होनी चाहिए और वे पुलिस को हर तरह का सहयोग करने को तैयार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement