जयपुर/ नयी दिल्ली : राजस्थान कांग्रेस ने विश्व हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची द्वारा बच्चे पैदा करने को लेकर दिए बयान की कडे शब्दों में निंदा की है. वहीं दूसरी ओर साध्वी प्राची अपने चार बच्चों वाले बयान पर अब भी कायम है. उसने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा है.
उल्लेखनीय है कि एक सभा के दौरान साध्वी प्राची ने कहा था कि हिंदू महिलाओं को चार बच्चे पैदा करना चाहिए और एक विहिप को देदेना चाहिए.
उनके इस बयान पर कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा ने सोमवार को एक बयान जारी करके कहा कि साधु से राजनेता बने नेताओं द्वारा महिलाओं पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कहना उनकी संकीर्ण सोच का परिचायक है. उनके ऐसे बयान मध्ययुगीन सोच के होने के साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड करने वाले है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को बेहतर शिक्षा व अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने के साथ ही उनकी समाज के प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाना चाहिए. इसके विपरीत ऐसे बयान उन लोगों के द्वारा दिए जाते है जो महिलाओं को मात्र बच्चे पैदा करने की मशीन समझते है.
वहीं दूसरी ओर विवादित बयान देने पर उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज को भाजपा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अब ऐसे में देखना है कि पार्टी साध्वी प्राची के बयान पर क्या ठोस कदम उठाती है.