नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो एमएमएस के मामले की छानबीन अभी चल ही रही थी कि एक और एमएमएस लीक हो गया है. इस फुटेज में कपल मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों पर और उसके बाद मेट्रो ट्रेन के अंदर एक दूसरे के बेहद नजदीक नजर आ रहा है.
डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने आम लोगों से यह अपील भी की है कि वो मेट्रो स्टेशन पर या मेट्रो में ट्रैवल करते वक्त अनुशासन, मर्यादा और शिष्टाचार का ध्यान रखें. उधर सीआईएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि अगर वे कपल्स को मेट्रो में इस तरह का बर्ताव करने से रोकने की कोशिश करेंगे, तो हो सकता है कि कोई यह कहे कि सीआईएसएफ मोरल पुलिसिंग कर रही है. ऐसे में इस मसले पर गंभीरता से विचार विमर्श करने की जरूरत है. फिलहाल तो लोगों से अपील ही की जा सकती है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में शिष्टाचार का ध्यान रखें.
डीएमआरसी को एक अन्य एजेंसी के माध्यम से इस फुटेज के लीक होने की सूचना मिली, जिसके बाद मेट्रो के चीफ सिक्यूरिटी कमिश्नर को इसकी जांच के निर्देश दिए गए. सूत्रों का कहना है कि इंटरनेट के साथ कुछ मोबाइल चैट ऐप्लिकेशंस के जरिए भी इस फुटेज को सर्कुलेट किया जा रहा है.
वैसे डीएमआरसी इसे पिछले दिनों इंटरनेट पर लीक हुए ऐसे 250 से ज्यादा फुटेज में से ही एक मान रही है. साथ ही इस मामले में अभी अलग से कोई पुलिस कंप्लेंट भी नहीं की गई है. डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि अपने स्तर पर शुरुआती जांच करने के बाद ही अलग से नई कंप्लेंट दर्ज करके केस रजिस्टर करवाएंगे.
क्राइम ब्रांच पहले से ही ऐसे एक मामले की जांच कर रही है.डीएमआरसी के मुताबिक वैसे तो यह क्लिप पहले चर्चा में आई क्लिप से काफी अलग है और इसमें कपल मेट्रो ट्रेन के साथ-साथ मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों पर भी बैठा नजर आ रहा है, लेकिन अधिकारियों ने इस बात से साफ इनकार किया है कि यह कोई नई फुटेज है. इस बार जो फुटेज सामने आई है, वह 3 मिनट से ज्यादा लंबी है. अधिकारियों को इस बात का भी शक है कि यह फुटेज शायद मोबाइल के जरिए बनाई गई है.
इसी महीने मेट्रो ट्रेन में ट्रैवल कर रहे एक कपल का आपत्तिजनक विडियो इंटरनेट पर लीक हुआ था, जिसके बाद डीएमआरसी की कंप्लेंट पर कालकाजी स्थित मेट्रो पुलिस के थाने में केस दर्ज किया गया था.