21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल और प्रियंका ने दावेदारों की ली कड़ी परीक्षा

अमेठी : ‘मिशन-2014’ को साकार करने में लगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका वड्रा ने आज संगठन में एक नई परम्परा शुरु करते हुए दल के ब्लाक तथा नगर अध्यक्षों के चुनाव की उम्मीदवारी के लिये चयनित कार्यकर्ताओं का ‘साक्षात्कार’ लिया.कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय […]

अमेठी : ‘मिशन-2014’ को साकार करने में लगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका वड्रा ने आज संगठन में एक नई परम्परा शुरु करते हुए दल के ब्लाक तथा नगर अध्यक्षों के चुनाव की उम्मीदवारी के लिये चयनित कार्यकर्ताओं का ‘साक्षात्कार’ लिया.कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आये राहुल और उनकी बहन प्रियंका ने अपने भ्रमण के पहले दिन अमेठी में कांग्रेस के 17 ब्लाक अध्यक्षों तथा पांच नगर अध्यक्षों के चुनाव के लिये जारी प्रक्रिया के तहत 10 विकास खण्डों के अध्यक्ष पद के कुल 40 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया. साक्षात्कार देने वालों की मानें तो जवाब देने में उनके पसीने छूट गये. ‘साक्षात्कार’ रुपी मुश्किल परीक्षा से गुजरे कुछ कार्यकर्ताओं ने बताया कि राहुल और प्रियंका ने उनसे कांग्रेस के इतिहास, पंचायतीराज, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की प्रमुख योजनाओं, मनरेगा के फायदे, संगठन के विस्तार के तरीकों के बारे में कई सवाल पूछे.

सलोन से ब्लाक अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जितेन्द्र सिंह ने बताया कि यह ‘साक्षात्कार’ किसी नौकरी के वास्ते लिये जाने वाले इंटरव्यू से कहीं ज्यादा कठिन था. संग्रामपुर ब्लाक अध्यक्ष पद के दावेदार सभाजीत शुक्ल ने बताया कि ‘साक्षात्कार’ के दौरान राहुल कम बल्कि प्रियंका ज्यादा सवाल कर रही थीं. सवालों की शुरुआत इस प्रश्न से हुई कि पिछले विधानसभा चुनाव में अमेठी में कांग्रेस क्यों हारी और कांग्रेस क्यों कमजोर हुई.कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल और प्रियंका के निर्देश पर ब्लाक तथा नगर अध्यक्ष पदों के चुनाव के लिये गत 12 जुलाई को प्रक्रिया शुरु की गयी थी. उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के ‘साक्षात्कार’ के लिये मेरिट सूची तैयार की गयी थी. इसके लिये विधानसभावार वर्तमान एवं पूर्व कांग्रेस विधायक, प्रदेश कांग्रेस तथा कांग्रेस के सदस्यों की एक समिति बनायी गयी थी, जिसने वरिष्ठता के आधार पर उम्मीदवारों की सूची तैयार करके राहुल को सौंपी थी.

सूत्रों के मुताबिक राहुल और प्रियंका आज पूरा दिन इसी मेरिट सूची को खंगालने, आंकने और साक्षात्कार लेने में मशगूल रहे. सूत्रों ने बताया कि हर ब्लाक तथा नगर क्षेत्र से चार-चार सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को ‘साक्षात्कार’ के लिये बुलाया गया है. आज 10 ब्लाकों के प्रत्याशियों का ‘साक्षात्कार’ लिया गया, जबकि नौ अन्य विकास खण्डों तथा पांच नगर अध्यक्षों के प्रत्याशियों का ‘साक्षात्कार’ कल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें