नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज चारा घोटाला मामले में लालू यादव को राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने आज दोनों पक्षों से यह कहा है कि वे दोनों आपस में विचार कर लें और अगर वे सहमत हों, तो चारा घोटाला मामले में जज को बदला जा सकता है.
अगर ऐसा नहीं होता है तो मामले को हाई कोर्ट में भी शिफ्ट किया जा सकता है. गौरतलब है कि रांची में चारा घोटाला मामले में सुनवाई हो रही है, लेकिन आरोपी लालू यादव ने जज पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए उन्हें बदलने की मांग सुप्रीम कोर्ट से कीहै.
सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई तक लालू यादव के केस में फैसला सुनाने पर रोक लगा दी है. यह रोक छह अगस्त तक जारी रहेगी.